जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी से पहले हो सकती है घुसपैठ, BSF ने कसी कमर

Edited By Neetu Bala, Updated: 26 Oct, 2024 02:18 PM

there could be infiltration before snowfall in jammu and kashmir bsf is ready

STC हुमहामा में 629 नए बीएसएफ रंगरूटों की पासिंग आउट परेड के मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए आईजी बीएसएफ ने कहा कि बीएसएफ नए खतरों से अवगत है।

श्रीनगर ( मीर आफताब ) : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) कश्मीर फ्रंटियर के महानिरीक्षक अशोक यादव ने कहा कि घाटी में हाल ही में हुए आतंकी हमलों को लेकर सभी सुरक्षा एजेंसियां ​​चिंतित हैं और समन्वित प्रतिक्रिया तैयार की जा रही है, साथ ही खतरे का विश्लेषण भी किया जा रहा है।

STC हुमहामा में 629 नए बीएसएफ रंगरूटों की पासिंग आउट परेड के मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए आईजी बीएसएफ ने कहा कि बीएसएफ नए खतरों से अवगत है। आतंकवादी हमलों में हालिया वृद्धि के बाद स्थिति को किस तरह देखते हैं, इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “एक समन्वित प्रतिक्रिया होगी। हम अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।”IG BSF ने कहा कि बल उचित खतरे का विश्लेषण कर रहा है और उसके अनुसार कदम उठाए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः  गुलमर्ग आतंकी हमले में Police का खुलासा, अब इन इलाकों में भी चला Search Operation

 घुसपैठ की कोशिशों में वृद्धि की संभावना के बारे में पूछे जाने पर, IG BSF ने कहा कि बर्फबारी से पहले कुछ घुसपैठ हो सकती है। उन्होंने कहा कि बीएसएफ सेना के साथ मिलकर एक मजबूत काउंटर घुसपैठ ग्रिड बनाए हुए है और हम सुनिश्चित करेंगे कि हर कोशिश को नाकाम किया जाए। आईजी ने कहा कि 629 नए रंगरूटों को आधुनिक प्रशिक्षण दिया गया है और अब उन्हें देश की सेवा के लिए विभिन्न सीमाओं पर तैनात किया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Lucknow Super Giants

180/5

20.0

Lucknow Super Giants are 180 for 5

RR 9.00
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!