Jammu नेशनल हाईवे पर वाहनों की लगी कतारें, SP ट्रैफिक सहित कई अधिकारी तैनात
Edited By Neetu Bala, Updated: 15 Feb, 2025 04:02 PM
![there are queues of vehicles on jammu national highway](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_16_01_176986419sfsfsdfsdf-ll.jpg)
यह नाका खास कर ट्रैकों में लगे बड़े-बड़े होरनों की चैकिंग के लिए लगाया गया है जो हादसे का कारण बनते हैं व उसी को लेकर एक ड्राइव एसपी ट्रैफिक जम्मू द्वारा नेशनल हाईवे पर चलाई गई।
जम्मू ( तनवीर ) : अभी-अभी यह खबर सामने आई है कि जम्मू के नेशनल हाईवे पर वाहनों की कतारें लगी हुई हैं। आप को बता दें कि जम्मू नेशनल हाईवे पर SP ट्रैफिक द्वारा नाका लगाकर आने-जाने वाले ट्रकों के लगे हुए होरन की चेकिंग की जा रही है। जिस कारण हर ट्रक को रोककर जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार इस नाके पर एसपी ट्रैफिक और उनके साथ ट्रैफिक विभाग के कई अधिकारी गण मौजूद हैं। यह नाका खास कर ट्रैकों में लगे बड़े-बड़े होरनों की चैकिंग के लिए लगाया गया है जो हादसे का कारण बनते हैं व उसी को लेकर एक ड्राइव एसपी ट्रैफिक जम्मू द्वारा नेशनल हाईवे पर चलाई गई।
ये भी पढ़ेंः भारतीय सेना के जज्बे को सलाम, '-8 डिग्री सेल्सियस' में कर रहे देश की रक्षा
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here