Edited By Neetu Bala, Updated: 19 Mar, 2025 12:38 PM

पुलिस का प्रयास है की युवा खेलों की तरफ प्रोत्साहित हों और नशे से दूर रहें।
कटड़ा ( अमित शर्मा ) : Katra में पुलिस का दिल छू लेने वाला प्रयत्न सामने आया है जिसकी हर तरफ प्रशंसा हो रही है। कटड़ा पुलिस द्वारा सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत कटड़ा के मल्टीपर्पस स्टेडियम में पहली बार क्रिकेट टूर्नामेंट करवाया जा रहा है। इसमें कटड़ा सहित आसपास खेत्र की 8 टीमों द्वारा भाग लिया जा रहा है। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन एसपी कटड़ा विपन चंद्रन द्वारा किया गया है। वहीं इस मौके पर कटड़ा के नागरिक अवतार कृष्ण, वरिंदर केसर सहित बड़ी संख्या में कस्बे की युवा मौजूद रहे।
इस टूर्नामेंट के पहले दिन कडमाल क्रिकेट क्लब और पेट्रोल पंप कटड़ा क्रिकेट क्लब के बीच मुकाबला हुआ। आजकल के युवा नशे की ओर बढ़ रहे हैं ऐसे में पुलिस का प्रयास है की युवा खेलों की तरफ प्रोत्साहित हों और नशे से दूर रहें। इसी को लेकर पुलिस द्वारा ऐसे आजोजन किए जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि इस प्रतियोगिता का फाइनल 23 तारीख को होगा जिसमें विजेता को उचित ईनाम भी आजोजकों द्वारा दिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here