Edited By Neetu Bala, Updated: 15 Mar, 2025 08:06 PM

क्त कार्रवाई को एसएसपी रियासी परमवीर सिंह के दिशा-निर्देश अनुसार कटड़ा पुलिस टीम द्वारा अंजाम दिया गया।
कटड़ा (अमित): सार्वजनिक सेवा और सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का प्रदर्शन करते हुए कटड़ा पुलिस ने शनिवार को महंगे मोबाइल फोन और नकदी सहित खोए हुए कीमती सामान को सफलतापूर्वक बरामद किया और उनके सही मालिक के सुपुर्द किया गया है। उक्त कार्रवाई को एसएसपी रियासी परमवीर सिंह के दिशा-निर्देश अनुसार कटड़ा पुलिस टीम द्वारा अंजाम दिया गया।
नियमित गश्त और मेहनती प्रयासों के दौरान वीवो फ़ोन जिसकी कीमत 𝟭𝟰,𝟬𝟬𝟬 के करीब थी, को पुलिस द्वारा बरामद किया गया और उसके मालिक, संदीप सिंह पुत्र सेवानिवृत्त सब. मेजर सुखदेव सिंह निवासी दीनानगर, जिला गुरदासपुर, पंजाब को सौंप दिया गया।
इसके अतिरिक्त, एक महिला का पर्स जिसमे 6100 रुपए की नकदी, एक आई फ़ोन 16 प्रो सहित आई फोन 15 भी था, जिसकी अनुमानित कीमत 1,80,000 बताई जा रही है का लगातार प्रयासों से पता लगाया गया और उसके मालिक गुरनाम सिंह पुत्र स्व. परगट सिंह निवासी दीनानगर, पठानकोट के सुपुर्द कर दिया गया।
लाभार्थियों ने अपने कीमती सामान की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने में कटड़ा पुलिस की त्वरित प्रतिक्रिया और ईमानदारी के लिए आभार व्यक्त भी किया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here