Edited By Sunita sarangal, Updated: 14 Mar, 2025 03:29 PM

इस दौरान क्षेत्र के आसपास घूम रहे सभी लोगों को गिरफ्तार कर जेल में डाला जा रहा है।
साम्बा: साम्बा जिले के बड़ी-ब्राह्मणा इलाके में नशा बिकने की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन मोड में आ चुकी है। इस दौरान चिट्टा हॉटस्पॉट क्षेत्र के आसपास घूम रहे सभी आवारा और संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार कर जेल में डाला जा रहा है। पुलिस ने नशा तस्करों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि वह नशा बेचने से बाज नहीं आए तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही अब तक पुलिस ने चिट्टा हॉटस्पॉट क्षेत्र के पास घूमने वाले 33 लोगों को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ेंः Kashmir : शाम के समय लोग न निकलें घरों से बाहर, जारी हुआ Alert
जानकारी के अनुसार चिट्टा हॉटस्पॉट के पास घूमने वाले आवारा लोगों पर कार्रवाई के तीसरे दिन पुलिस ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बी.एन.एस.एस.) की धाराओं के तहत पुलिस स्टेशनों बड़ी ब्राह्मणा और विजयपुर के अधिकार क्षेत्र में वीरवार को 15 और आवारा लोगों को हिरासत में लिया और उन्हें जिला जेल कठुआ भेज दिया।
यह भी पढ़ेंः Katra-Srinagar Vande Bharat Train : कब तक चलेगी ट्रेन, रेलवे विभाग ने दी जानकारी
बता दें कि 2 दिन पूर्व बड़ी-ब्राह्मणा इलाके में चिट्टा बिकने के वीडियो वायरल होने के बाद से ही पुलिस एक्शन मोड में है। अब तक पुलिस 33 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है जो चिट्टे के बिकने के क्षेत्र के आसपास घूमते पाए गए थे। कुख्यात चिट्टा हॉटस्पॉट बलोल खड्ड बड़ी ब्राह्मणा और रक्ख बरोटियां विजयपुर के आसपास विशेष अभियान के दौरान पुलिस टीमों ने इन क्षेत्रों में संदिग्ध रूप से घूम रहे 15 आवारा लोगों को हिरासत में लिया है।
यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir : कर्मचारियों और Pensioners के खिले चेहरे, होंगे मालामाल
हिरासत में लिए गए आवारा लोगों की पहचान ओवैस जहूर, राकेश कुमार, शुभम सरोच, आजिम आशिक, विपन कुमार, अरुण कुमार, कुणाल सिंह मन्हास, आदिल भमोत्रा, अंसिल महाजन, अंकुश गुप्ता, साजिद सलाथिया, अनिल कुमार, अंकुश चौधरी, जिमी थप्पा और योगेश शर्मा के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ेंः इस जिले में सील हुई Medical Shop, ध्यान से कहीं अगला नंबर आपका न हो
एस.एस.पी. का कहना है कि इस कदम का उद्देश्य नशीली दवाओं से संबंधित अपराधों पर अंकुश लगाना और मादक पदार्थों के सेवन में शामिल लोगों को बचाना है। साम्बा जिला पुलिस प्रमुख ने समाज से नशीली दवाओं के खतरे को खत्म करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और आश्वासन दिया कि नशीली दवाओं की तस्करी और नशीली दवाओं के सेवन में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here