Edited By Neetu Bala, Updated: 17 Mar, 2025 06:33 PM

एसएसपी राजौरी ने कहा कि वे साइबर अपराध से सतर्क रहें और ऐसी किसी भी घटना की तत्काल सूचना राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दें।
राजौरी ( शिवम बक्शी ) : जिला पुलिस राजौरी के साइबर सेल ने साइबर अपराध के खिलाफ अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए दो अलग-अलग मामलों में ऑनलाइन ठगी के ₹4,30,400 की सफल बरामदगी की है। ये मामले पुलिस थाना राजौरी और सुंदरबनी क्षेत्र से संबंधित थे। साइबर इन्वेस्टिगेशन यूनिट राजौरी ने इन मामलों की जांच के दौरान कड़ी मेहनत और सतर्कता दिखाई, जिसके परिणामस्वरूप यह राशि बरामद की जा सकी।
ये भी पढ़ेंः माता वैष्णो देवी के भक्तों ने तोड़े रिकोर्ड, दरबार में चढ़ाया करोड़ों का खजाना
एसएसपी राजौरी, गौरव सिकरवार ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि वे साइबर अपराध से सतर्क रहें और ऐसी किसी भी घटना की तत्काल सूचना राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दें। उन्होंने यह भी प्रोत्साहित किया कि नागरिक साइबर अपराध की शिकायतें www.cybercrime.gov.in पर ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here