Edited By Sunita sarangal, Updated: 19 Mar, 2025 12:33 PM

बता दें कि इस मामले में एम.एल.ए. मेहराज मलिक को कोर्ट ने पहले भी कई समन भेजे थे
जम्मू डेस्क : जम्मू के डोडा से आम आदमी पार्टी के विधायक मेहराज मलिक को बड़ा झटका लगा है। जम्मू कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है।
यह भी पढ़ेंः Kashmir के इस Road पर मच गई अफरा-तफरी, सुरक्षाबल ने घेरा इलाका
जानकारी के अनुसार जिला विकास परिषद चुनावों दौरान मेहराज मलिक ने पूर्व विधायक और मंत्री गुलाम मोहम्मद सरूरी को अपशब्द कहे थे। इसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इसके बाद सरूरी ने विधायक मलिक पर मानहानि का केस दर्ज करवा दिया था। इसी केस के चलते कोर्ट ने मलिक के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। साथ ही उन्हें गिरफ्तार करके 17 मई तक उनके समक्ष पेश करने के आदेश जारी किए हैं।
यह भी पढ़ेंः Social Media पर न डालें ऐसी Posts, जाना पड़ सकता है जेल
बता दें कि इस मामले में एम.एल.ए. मेहराज मलिक को कोर्ट ने पहले भी कई समन भेजे थे लेकिन वह कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए। इसके बाद अब कोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है।
यह भी पढ़ेंः बड़ी खबर : Jammu Kashmir में NIA की Raid, इस मामले में हो रही कार्रवाई
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here