Edited By Neetu Bala, Updated: 11 Oct, 2024 04:04 PM
अखनूर चिनाब दरिया पर पिछले दो सालों में करीब 20 लोगों द्वारा दरिया में कूद कर आत्महत्या करने की घटनाएं घटित हुई हैं
अखनूर : कस्बे का स्टील ब्रिज पिछले कुछ महीनों से सुसाइड प्वाइंट बनता जा रहा है। स्टील ब्रिज से आत्महत्या करने वालों का आंकड़ा दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। अगर प्रशासन ने समय रहते आत्महत्या करने वालों की रोकथाम के लिए जरूरी कदम नहीं उठाए तो आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। हालांकि, समय-समय पर क्षेत्र के विभिन्न संगठन प्रशासन से मांग भी करते रहते हैं कि ब्रिज पर दोनों तरफ जाल लगाया जाए।
ये भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर: LG Manoj Sinha ने Mata Vaishno Devi मंदिर में की पूजा-अर्चना, मांगी ये दुआ
अखनूर चिनाब दरिया पर पिछले दो सालों में करीब 20 लोगों द्वारा दरिया में कूद कर आत्महत्या करने की घटनाएं घटित हुई हैं, जिसमें स्टील ब्रिज पर अकेले 10 लोगों ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने वाले लोगों में अधिकतर जम्मू सभांग के लोग हैं। गर्मियों में दरिया में पानी अधिक मात्रा में होने के कारण आत्महत्या करने वाले लोगों की संख्या में बढ़ौतरी होती है।
ये भी पढ़ेंः Breaking News: जम्मू-कश्मीर में NC को मिला एक और Party का समर्थन, पढ़ें पूरी खबर
चिनाब दरिया पर दूसरा नया कंक्रीट ब्रिज सुसाइड प्वाइंट्स बनने के चलते प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कंक्रीट ब्रिज पर जाल लगाने के पश्चात अब स्टील ब्रिज आत्महत्या करने वाले लोगों के लिए सुसाइड प्वाइंट बनकर रह गया है। जिसके चलते लोगों ने अखनूर प्रशासनिक अधिकारियों से मांग की है कि अखनूर के स्टील ब्रिज के दोनों तरफ कंक्रीट ब्रिज की तरह जाल लगाया जाए।
“अखनूर का पुराना स्टील ब्रिज दुखी लोगों के एक सुसाइड प्वाइंट बन गया है। आए दिन दुखी लोग पुल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर लेते हैं। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पुल के दोनों तरफ जाल लगाना चाहिए, ताकि लोग पुल से छलांग लगाकर आत्महत्या न कर सकें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here