Edited By Kamini, Updated: 11 Dec, 2024 11:13 AM
मिली जानकारी के मुताबिक सुबह उस समय हफरा-तफरी मच गई।
हंदवाड़ा (मीर आफताब) : जम्मू-कश्मीर में बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक सुबह उस समय हफरा-तफरी मच गई जब, उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा के लंगेट इलाके में एक संदिग्ध विस्फोटक वस्तु का पता चला। इस दौरान तुरन्त उसे नष्ट कर दिया गया।
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और सेना की स्थानीय राष्ट्रीय राइफल्स की संयुक्त टीम ने बारामुला-हंदवाड़ा रोड पर एक संदिग्ध विस्फोटक वस्तु का पता चला। हालांकि, वस्तु का पता लगने के तुरंत बाद, बम निरोधक दस्ता (बीडीएस) मौके पर पहुंचा और लोगों की आवाजाही के लिए यातायात रोक दिया गया। उन्होंने बताया कि वस्तु को नष्ट कर दिया गया और यातायात भी बहाल कर दिया गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here