Edited By Neetu Bala, Updated: 16 Aug, 2024 10:47 AM
कुछ दिन पहले ही चुनाव आयोग की टीम ने जम्मू-कश्मीर का दौरा किया था। इस दौरान टीम ने वहां से राजनीतिक दलों और अफसरों के साथ बैठक की थी
जम्मू-कश्मीर : जम्मू-कश्मीर में विधान सभा चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग आज विधानसभा चुनाव का एलान करेगा। बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग दोपहर तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में तारीखों का एलान करेगा। बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही चुनाव आयोग की टीम ने जम्मू-कश्मीर का दौरा किया था। इस दौरान टीम ने वहां से राजनीतिक दलों और अफसरों के साथ बैठक की थी। इस बैठक में तैयारियों की समीक्षा की गई थी।
ये भी पढ़ेंः जंगली जानवर का दिल दहलाने वाला Attack,खेत में काम कर रहे व्यक्ति को बनाया निशाना
गौरतलब है कि 2019 में अनुच्छेद 370 खत्म करने के बाद जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश घोषित कर दिया गया था। उसके बाद से ही वहां की जनता व राजनीतिक दल लगातार राज्य का दर्जा वापस दिए जाने की मांग की जा रही है, जबकि सरकार का यह कहना है कि पहले राज्य में चुनाव होंगे और उसके बाद ही राज्य का दर्जा वापस दिया जाएगा।
ज्ञात रहे कि प्रदेश में लोकसभा चुनाव सफल रहे हैं। इसमें कुल 58 प्रतिशत मतदान हुआ। घाटी में 50 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। 35-36 वर्षों में पहली बार घाटी में युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों सहित इतनी बड़ी संख्या में लोगों ने मतदान किया।