Edited By Neetu Bala, Updated: 27 Nov, 2024 02:24 PM
कुछ लोगों की संदिग्ध गतिविधियों के बारे में जानकारी मिली है, ऐसा बताया जा रहा है कि वे आतंकवादी हो सकते हैं।
पुंछ ( धनुज शर्मा ): बुधवार को पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास संदिग्ध हलचल की सूचना मिली है, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। सुरक्षा अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों ने पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर मेंढर सेक्टर में बेहारी रख जंगल और उसके आस-पास के गांवों की घेराबंदी की है। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों की संदिग्ध गतिविधियों के बारे में जानकारी मिली है, ऐसा बताया जा रहा है कि वे आतंकवादी हो सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः Weather Alert: जम्मू-कश्मीर में आ रहे हैं तीन Western disturbances, जानें मौसम पर डालेंगे कितना प्रभाव
उन्होंने बताया कि कस्बलारी ब्रेला, हुंडई गली और पास के मनकोट में आसपास के इलाकों में भी घेराबंदी और तलाशी अभियान चल रहा है।
अधिकारियों के मुताबिक, अभी तक संदिग्ध आतंकवादियों से कोई संपर्क नहीं हो पाया है।
ये भी पढ़ेंः Anantnag में आग का तांडव, धू-धूकर जली लाखों की सम्पत्ति
ये भी पढ़ेंः अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here