Edited By Neetu Bala, Updated: 14 Jan, 2026 02:09 PM

सुरक्षाबलों ने सन्ग्योट क्षेत्र को चारों ओर से घेरकर व्यापक स्तर पर तलाशी अभियान शुरू किया।
पुंछ ( धनुज शर्मा ) : बुधवार को जिला पुंछ के मेंढर उपमंडल के सन्ग्योट क्षेत्र में सुरक्षाबलों द्वारा एक बड़ा तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान घने जंगलों सहित तमाम दुर्गम इलाकों का चप्पा-चप्पा खंगाला गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार तड़के पुलिस सूत्रों को क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी। इसके बाद SSP Poonch मोहन शर्मा की अध्यक्षता में पुलिस के जवानों और विशेष दस्तों की भारी तैनाती की गई। सुरक्षाबलों ने सन्ग्योट क्षेत्र को चारों ओर से घेरकर व्यापक स्तर पर तलाशी अभियान शुरू किया।
अभियान के दौरान घने जंगलों, पहाड़ी इलाकों, नालों और दुर्गम स्थानों की गहन तलाशी ली गई। पूरे क्षेत्र में सख्त घेराबंदी कर हर संभावित ठिकाने की जांच की गई, ताकि किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि को समय रहते रोका जा सके।
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी ड्रोन की गतिविधियां देखी जा रही हैं। वहीं, आगामी गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर पहले ही सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है। सन्ग्योट क्षेत्र राजौरी और पुंछ जिलों की सुरक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। क्षेत्र में मौजूद घने जंगल, नाले और प्राकृतिक सुरंगें सुरक्षाबलों के लिए चुनौती बन सकती हैं, जिसे देखते हुए किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जा रही है।
सुरक्षाबलों का कहना है कि क्षेत्र में पूरी सतर्कता बरती जा रही है और हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here