Edited By VANSH Sharma, Updated: 22 Jan, 2026 07:53 PM

सांबा जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी एजेंसियाँ पूरी तरह सतर्क दिखाई दे रही हैं।
सांबा (अजय): सांबा जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी एजेंसियाँ पूरी तरह सतर्क दिखाई दे रही हैं। इसी क्रम में विजयपुर रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस द्वारा बड़े स्तर पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य किसी भी आतंकी हमले अथवा आपात स्थिति में सुरक्षा बलों की त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया क्षमता का आकलन करना था।
इस दौरान रेलवे पुलिस के साथ अन्य सुरक्षा एजेंसियों एवं स्थानीय प्रशासन ने संयुक्त रूप से अभ्यास में भाग लिया। मॉक ड्रिल के दौरान स्टेशन परिसर की घेराबंदी, संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान तथा यात्रियों की सुरक्षित निकासी की प्रक्रिया को पूरी सतर्कता के साथ अंजाम दिया गया।
अधिकारियों ने बताया कि नियमित रूप से इस तरह की मॉक ड्रिल आयोजित करने से सुरक्षा व्यवस्था और अधिक मजबूत होती है तथा किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए सुरक्षा बलों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित होता है। इस मॉक ड्रिल में एसओजी, जीआरपी, आईटीबीपी, एसडीआरएफ, फायर ब्रिगेड और डॉग स्क्वॉड की टीमों ने सक्रिय रूप से भाग लेकर अभ्यास को सफल बनाया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here