Edited By Sunita sarangal, Updated: 01 Jul, 2024 10:28 AM
इसके बाद आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया गया।
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के गुलमर्ग पर्यटक रिसोर्ट के ऊपरी इलाकों में ‘संदिग्ध व्यक्तियों' की गतिविधियों के बाद सुरक्षाबलों ने रविवार को घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया।
अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षाबलों को गुलमर्ग के अफ्फरवात क्षेत्र में बंदूक के साथ दो लोगों के देखे जाने की सूचना मिली। इसके बाद आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया गया। उन्होंने कहा कि एहतियात के तौर पर अधिकारियों ने गोंडोला केबल कार के दूसरे चरण को बंद कर दिया है और पर्यटकों से उस क्षेत्र में न जाने को कहा है।