Edited By VANSH Sharma, Updated: 22 May, 2025 06:47 PM

लेकिन कांग्रेस जो 'पहले से जानकारी देने' का आरोप लगा रही है, वह गलत है।
जम्मू डेस्क : विदेश मंत्री एस जयशंकर पर कांग्रेस पार्टी द्वारा ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी पाकिस्तान को पहले से देने का आरोप लगाने वाली चल रही नकारात्मक प्रचार को लेकर, सुरक्षा और रणनीति विश्लेषक तथा भाजपा प्रवक्ता ब्रिगेडियर अनिल गुप्ता ने इसे पूरी तरह से बेबुनियाद, गलत और दुष्ट इरादे वाला बताया।
उन्होंने कहा कि जब कोई काउंटर टेरर ऑपरेशन दुश्मन के इलाके में किया जाता है तो युद्ध की स्थिति न बने इस लिए दुश्मन को पहले सूचित करना एक स्थापित प्रोटोकॉल है। ऐसा ही अमेरिका ने ओसामा बिन लादेन के खिलाफ किया था और भारत ने बालाकोट स्ट्राइक के वक्त किया था। लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घोष ने भी बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के तुरंत बाद पाकिस्तान के डीजीएमओ को बताया गया कि ये हमले आतंकवादी नेटवर्क के खिलाफ थे, न कि सेना या आम जनता के खिलाफ। 'ऑपरेशन के शुरू में' या 'ऑपरेशन के बाद' सूचित करने में फर्क होता है, लेकिन कांग्रेस जो 'पहले से जानकारी देने' का आरोप लगा रही है, वह गलत है।
ब्रिगेडियर गुप्ता ने स्थानीय कांग्रेस नेताओं द्वारा जय हिंद यात्रा के दौरान लगाए गए इन आरोपों की भी कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि सरकार का मकसद तनाव कम करना था ताकि बड़ा युद्ध न हो। लेकिन कांग्रेस ने इस संवेदनशील मामले को राजनीतिक रंग देने की कोशिश की, जो विदेश मंत्री के बयान की गलत समझ पर आधारित है। कांग्रेस के पास इस आरोप के समर्थन में कोई आधिकारिक दस्तावेज या सच्चाई नहीं है।
कांग्रेस ने 1971 के युद्ध में अमेरिकी सीआईए एजेंट द्वारा जानकारी लीक करने के संदर्भ में भी नाम लिए, जो कि अनसुलझा और विवादित है। इससे साफ होता है कि कांग्रेस बिना सबूत के बस अफवाहें फैलाती है। ब्रिगेडियर गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस नेता पवन खेड़ा द्वारा जयशंकर को 'गद्दार' कहना पूरी तरह गलत है। जनता जानती है कि कौन सी पार्टी 'देश पहले' की सोच नहीं रखती और जिसने डोकलाम संकट के समय चीन के साथ दोस्ती करके और बाद में संयुक्त राष्ट्र में भारत के खिलाफ बयान देकर राष्ट्रीय सुरक्षा को कमजोर किया।
पाकिस्तान मीडिया कांग्रेस नेताओं के इन बयानों का इस्तेमाल करके ऑपरेशन सिंदूर में अपनी जीत बता रहा है। राहुल गांधी के बयान हमारे देश की स्थिति को कमजोर कर सकते हैं, इस पर ब्रिगेडियर गुप्ता ने चिंता जताई।
अंत में, ब्रिगेडियर गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस के ये आरोप राजनीतिक रूप से प्रेरित हैं, बिना सबूत के हैं और देश के हितों के खिलाफ हैं। जब देश संकट में है, तब एकता जरूरी है, लेकिन कांग्रेस केवल सत्ता पाने की लालसा में देश के हितों को नुकसान पहुंचा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here