Edited By Subhash Kapoor, Updated: 10 May, 2025 07:44 PM

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम का स्वागत किया।
श्रीनगर (मीर आफताब): मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम का स्वागत किया। उमर बोले कि अगर युद्धविराम कुछ दिन पहले ही हो जाता, तो क़ीमती जानें बचाई जा सकती थीं।
मुख्यमंत्री ने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम का दिल से स्वागत करते हुए कहा कि पाकिस्तान के डीजीएमओ ने हमारे डीजीएमओ को फोन किया और युद्धविराम को फिर से लागू किया। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि अब ज़मीन पर नुकसान का आकलन करना और लोगों को राहत पहुँचाना सरकार की ज़िम्मेदारी है, साथ ही घायलों का इलाज सुनिश्चित करना है।
उमर ने कहा कि हम उन लोगों को वापस नहीं ला सकते जिन्होंने अपनी जान गंवाई है। हम उनके परिवारों के साथ दुख साझा करते हैं। हमने मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए अनुग्रह राशि की घोषणा की है।
उन्होंने यह भी कहा कि पूंछ शहर और तंगधार में बड़ा नुकसान हुआ है, जबकि उपायुक्तों को निर्देश दिया गया है कि वे स्थिति का आकलन करें ताकि प्रभावित लोगों को राहत प्रदान की जा सके। हज उड़ानों की रद्दीकरण के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि हवाई अड्डा चालू होने के बाद उड़ानें फिर से शुरू हो जाएंगी। गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान ने कई दिनों से जारी तनाव के बाद युद्धविराम पर सहमति जताई है।