J&K के मशहूर अस्पताल में नर्सों की करतूत, हैरान कर देगा मामला

Edited By Neetu Bala, Updated: 21 May, 2025 05:55 PM

serious allegations leveled against nurses for their misdeeds in gmc

अब एक और नया मामला सामने आया है जिसने सब को हैरान कर दिया है।

राजौरी ( अमित शर्मा ) : जीएमसी राजौरी किसी न किसी कारण हमेशा सुर्खियों में बना रहता है। कभी जीएमसी का राजौरी में डॉक्टर नहीं होते तो कभी इलाज करवाने आए मरीजों को यहां पर सुविधा नहीं मिलती। अब एक और नया मामला सामने आया है जीएमसी राजौरी में 10 मई 2025 को अपनी पत्नी की डिलीवरी करवाने आए शमशेर अहमद ने कहा कि यहां पर स्टाफ नर्स ने मुझे अलग कमरे में बुलाया और मेरे से ₹3000 ले लिया, जबकि ₹500 मैं खुशी से दिए और बाकी के ₹2500 उसने मेरे से जबरदस्ती लिए और कहा कि हम यहां पर मिलकर पार्टी करेंगे।

ये भी पढ़ेंः  Operation Sindoor: जान बचाने के लिए मस्जिद में छुप गया था पाकिस्तानी सेना का Commander

 उसने कहा कि मैं गरीब व्यक्ति हूं और इन्हें पैसे कहां से दूं, इसके साथ-साथ उसने यह भी आरोप लगाया कि यहां पर जो लोकल स्टाफ है वह काम सही तरह से नहीं करता रात के समय में नर्स से सोई रहती है और बच्चे ग्लूकोज के लिए तड़पते रहते हैं, मगर उन्हें ग्लूकोज नहीं लगाया जाता। इस तरह के कई आरोप शमशेर अहमद ने जीएमसी राजौरी पर लगाए हैं वही जीएमसी के प्रिंसिपल से जब हमारी बात हुई तो उन्होंने कहा कि इस मामले में मैं बात करूंगा और डाइनिंग वार्ड के हैड से जानकारी लूंगा। उन्होंने कहा कि अगर मामले में कोई भी दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!