Edited By Neetu Bala, Updated: 26 Jul, 2024 04:29 PM
परेशान लोगों ने कहा कि बिजली व्यवस्था में जल्द सुधार किया जाए अन्यथा लोग बड़ा आंदोलन करेंगे।
कठुआ (लोकेश): अघोषित बिजली की कटौती और बढ़े हुए बिजली बिलों से परेशान लोगों ने शुक्रवार को मढ़ीन में सरपंच राकेश चौधरी की अध्यक्षता में जोरदार प्रदर्शन किया। लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की। पूर्व सरपंच राकेश चौधरी ने बताया कि सीमावर्ती और कंडी क्षेत्र में लगातार हो रही अघोषित विद्युत कटौती व बढ़ी हुई बिजली दरों के विरोध में शुक्रवार को मढ़ीन में प्रदर्शन किया। चौधरी ने कहा कि बिजली कटौती से किसानों व व्यापारियों के कारोबार पर भी खासा असर पड़ रहा है। इसके अलावा आमजन भी बहुत परेशान है। इसलिए बिजली कटौती बन्द की जाए। इसके अलावा बिजली बिलों में सुधार किया जाए। उन्होंने कहा बिजली व्यवस्था में जल्द सुधार किया जाए अन्यथा लोग बड़ा आंदोलन करेंगे।
ये भी पढ़ेंः J&K Weather: जम्मू-कश्मीर में गर्मी का कहर जारी, मौसम विभाग ने कहा ऐसे होगी बारिश