Srinagar में पुलिस का 'मेगा सर्च ऑपरेशन', चप्पे-चप्पे को खंगाल रही पुलिस
Edited By Neetu Bala, Updated: 25 Jan, 2026 01:47 PM

श्रीनगर शहर में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया गया है।
श्रीनगर ( मीर आफताब ) : गणतंत्र दिवस से पहले श्रीनगर शहर में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया गया है। इसी कड़ी में श्रीनगर पुलिस ने आज फतह कदल के चिंकन मोहल्ला और आसपास के इलाकों में एक बड़े पैमाने पर एरिया डोमिनेशन एक्सरसाइज के साथ घेराबंदी एवं तलाशी अभियान चलाया। अभियान का उद्देश्य सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करना और किसी भी संभावित खतरे को समय रहते निष्क्रिय करना था।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह अभियान एहतियाती उपायों के तहत चलाया गया, ताकि गनतंत्र दिवस को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से मनाया जा सके। अभियान के दौरान संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी गई है और स्थानीय लोगों से सहयोग बनाए रखने की अपील भी की गई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here