Edited By VANSH Sharma, Updated: 01 Jul, 2025 06:27 PM
जम्मू (मुकेश): जम्मू के मीरान साहिब पुलिस स्टेशन की टीम ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस की नियमित गश्त और नाका चेकिंग के दौरान की गई। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से 160 ग्राम हेरोइन जैसा नशीला पदार्थ, दो तेजधार हथियार (टोका), 5 मोबाइल फोन, ₹7,000 नकद और एक स्विफ्ट डिज़ायर कार बरामद की है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद मंषा (निवासी गंधू चक्क, फल्लियां मंडल), मोहम्मद सलीम (निवासी हतली मोड़, कठुआ), मोहम्मद कबीर (निवासी कंसखास्सन, रियासी), लाल हुसैन (निवासी अलवारा, फल्लियां मंडल), मोहम्मद मुश्ताक (निवासी कंसखास्सन), अनिल कुमार (निवासी थलवाल, फल्लियां मंडल), आसिफ अली (निवासी गुज्जर नगर, जम्मू) के रूप में हुई है।
पुलिस को इलाके में कुछ संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिली थी। जब इन लोगों को रोका गया और तलाशी ली गई, तो नशे का सामान और हथियार मिले। सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है, जिससे इस नशा तस्करी नेटवर्क के बारे में और जानकारी मिल सकती है।
इस मामले में मीरान साहिब थाने में FIR नंबर 85/2025 दर्ज की गई है। आरोपियों पर BNS की धाराएं 109, 132, 121, 191(2), 111, NDPS एक्ट की धाराएं 8, 21, 22, 29 और आर्म्स एक्ट की धारा 4/25 लगाई गई हैं। यह कार्रवाई SHO मीरान साहिब इंस्पेक्टर जय पॉल शर्मा के नेतृत्व में, SDPO आरएस पुरा और SP हेडक्वार्टर जम्मू की निगरानी में की गई।
पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है, ताकि नशे का स्रोत, गंतव्य और इससे जुड़ी संपत्तियों का पता लगाया जा सके। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि नशे के धंधे से कितनी अवैध कमाई की गई।
जम्मू पुलिस ने जनता से अपील की है कि अगर उनके आस-पास किसी तरह की नशे से जुड़ी गतिविधि हो रही हो, तो तुरंत पुलिस को जानकारी दें। पुलिस का कहना है कि जनता और पुलिस के सहयोग से ही नशा और अपराध मुक्त समाज बनाया जा सकता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here