Edited By VANSH Sharma, Updated: 03 May, 2025 09:10 PM

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री ओमर अब्दुल्ला ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।
जम्मू डेस्क : जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री ओमर अब्दुल्ला ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने कई मुद्दों पर बातचीत की, जिनमें पहलगाम में हुए आतंकी हमले की चर्चा भी शामिल थी। सरकारी अधिकारियों के अनुसार, यह मुलाकात प्रधानमंत्री के आवास पर हुई और करीब 30 मिनट तक चली। यह दोनों नेताओं की 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद पहली मुलाकात थी। इस हमले में 26 लोगों की जान गई थी, जिनमें से ज़्यादातर पर्यटक थे।