J&K: शिक्षा को लेकर PM Modi का बड़ा फैसला, कैबिनेट बैठक में लिया ये निर्णय

Edited By Neetu Bala, Updated: 07 Dec, 2024 01:13 PM

pm modi gave a new gift to the people of jammu and kashmir

यह निर्णय न केवल साक्षरता दर में वृद्धि करेगा, बल्कि खासकर दूर-दराज और पहाड़ी क्षेत्रों के बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की उपलब्धता सुनिश्चित करेगा। J&K: शिक्षा को लेकर PM Modi का बड़ा फैसला, कैबिनेट बैठक में लिया ये निर्णय

जम्मू -कश्मीर डेस्क:  जम्मू-कश्मीर में 13 नए केंद्रीय विद्यालय (केवी) खोले जा रहे हैं , जो  एक महत्वपूर्ण कदम है, जोकि प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र को सुदृढ़ करेगा। वर्तमान में जम्मू-कश्मीर में 39 केंद्रीय विद्यालय हैं, और नए विद्यालयों के खुलने से इनकी संख्या 52 हो जाएगी। यह निर्णय न केवल साक्षरता दर में वृद्धि करेगा, बल्कि खासकर दूर-दराज और पहाड़ी क्षेत्रों के बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की उपलब्धता सुनिश्चित करेगा।

ये भी पढ़ें :  School Holidays: J&K के स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों का हुआ ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में देश भर में 85 नए केंद्रीय विद्यालय और 28 नए नवोदय विद्यालय खोलने का निर्णय लिया गया था, और जम्मू-कश्मीर को सबसे अधिक केंद्रीय विद्यालय मिले हैं। इन नए विद्यालयों के खुलने से 82,000 से अधिक छात्रों को सस्ती और अच्छी शिक्षा प्राप्त होगी।

ये भी पढ़ेंः  J&K Weather: जम्मू-कश्मीर में शीत लहर का प्रकोप ! जानें अगले 1 सप्ताह का हाल

नए केंद्रीय विद्यालयों की स्थापना विभिन्न जिलों में की जाएगी, जैसे रामबन, कठुआ, रियासी, पुलवामा, किश्तवाड़, पुंछ, कुपवाड़ा, सांबा और उधमपुर। इन विद्यालयों का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर और दूर-दराज के क्षेत्रों के बच्चों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करना है, जिससे उनकी सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।

कुल मिलाकर, इन 85 नए केंद्रीय विद्यालयों की स्थापना और एक मौजूदा केंद्रीय विद्यालय के विस्तार के लिए लगभग 5,872.08 करोड़ रुपए की निधि की आवश्यकता होगी, जो आगामी आठ वर्षों में आवंटित की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!