दर्दनाक: बिजली के पोल पर चढ़कर लाइन बना रहा था Lineman,अचानक आ गई बिजली, और फिर...
Edited By Neetu Bala, Updated: 16 Jul, 2024 10:52 AM

सन्नी कुमार निवासी सवांखा बिजली के पोल पर चढ़कर बिजली का काम कर रहा था और ऐसे में करंट लगने से नीचे गिर गया।
सांबा ( अजय ) : जिला सांबा के रामगढ़ तहसील के नंदपुर इलाके में बिजली के खंबे पर चल रहे काम के दौरान एक अस्थायी कर्मी की दर्दनाक मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार सन्नी कुमार निवासी सवांखा बिजली के पोल पर चढ़कर बिजली का काम कर रहा था और ऐसे में करंट लगने से नीचे गिर गया। स्थानीय लोगों ने गंभीर हालत में उसे रामगढ़ में पहुंचाया, जहां पर उसने थोड़ी देर बाद दम तोड़ दिया।
ये भी पढ़ेंः Breaking News: JK के डोडा में मुठभेड़ में 1 अधिकारी सहित 4 जवान शहीद, ऑप्रेशन जारी
वहीं इसके तुरंत बाद स्थानीय लोगों व परजिनों ने रामगढ़ में नंदपुर रामगढ़ मार्ग को बंद करके जोरदार प्रदर्शन शुरू कर दिया और कहा कि बड़ी बिजली लाइन पर काम के दौरान बिजली कट लिया गया था तो उसमें लाइट कैसे आ गए और एक गरीब का परिवार उजड़ गया। वहीं इस दौरान जमकर हंगामा हुआ और उच्च अधिकारियों के मौके पर पहुंचने पर ही लोग शांत हुए और सड़क मार्ग खोला।