Breaking News:फारूक अब्दुल्ला के लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर बोले उमर अब्दुल्ला
Edited By Neetu Bala, Updated: 03 Apr, 2024 02:52 PM

उमर अब्दुल्ला ने कहा कि फारूक अब्दुल्ला के लोकसभा चुनाव न लड़ने का कारण उनका स्वास्थ्य है।
श्रीनगर ( मीर आफताब ): नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को कहा कि पार्टी संरक्षक और श्रीनगर से सांसद डॉ. फारूक अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर से आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। उमर अब्दुल्ला ने कहा कि फारूक अब्दुल्ला के लोकसभा चुनाव न लड़ने का कारण उनका स्वास्थ्य है।
ये भी पढ़ेंः- महबूबा ने NC पर जताई नाराजगी, कहा- पार्टी कश्मीर में लोकसभा सीटों पर उतारेगी उम्मीदवार
उन्होंने श्रीनगर के रावलपोरा इलाके में एक ब्लॉक सम्मेलन के दौरान यह घोषणा की। नेशनल कॉन्फ्रेंस ने अभी तक श्रीनगर और बारामुल्ला लोकसभा क्षेत्रों के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है, जबकि पूर्व मंत्री मियां अल्ताफ अनंतनाग-राजौरी सीट से पार्टी के उम्मीदवार हैं।