Edited By Sunita sarangal, Updated: 06 Jul, 2024 11:28 AM
जानकारी के अनुसार इसी बात को लेकर ग्रामीणों में काफी नाराजगी है।
कटड़ा(अमित): कटड़ा के साथ लगते कोटली बजाला क्षेत्र के लोगों में काफी नाराजगी देखी जा रही है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र में नाले पर पुल ना होने के चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पिछले 10 सालों से पुल की हालत ऐसी ही है और विभाग इस बारे में कोई भी हल नहीं निकाल रहा है।
यह भी पढ़ें : जोरदार बारिश से घरों में घुसा पानी, लोगों को सता रहा यह डर
जानकारी के अनुसार इसी बात को लेकर ग्रामीणों में काफी नाराजगी है। ग्रामीणों का कहना है कि अपनी मांग को लेकर वह पिछले 10 सालों से गुहार लगा रहे हैं पर हर बार उन्हें एस्टीमेट बनाने का बहाना देकर टाल दिया जाता है। इस मार्ग पर काफी राहगीर भी चलते हैं क्योंकि उक्त मार्ग अखनूर से होते हुए ओली मंदिर से होकर क्षेत्र को जोड़ता है। ग्रामीणों का यह भी कहना था कि प्रशासनिक लापरवाही के चलते कई बार ग्रामीण गंदे पानी में गिर जाते हैं। पर प्रशासन मामले को लेकर कोई संजीदगी नहीं दिखा रहा है।