Breaking : Reasi आतंकवादी हमले में NIA की बड़ी छापेमारी, हाथ लगा ये सामान

Edited By Neetu Bala, Updated: 30 Jun, 2024 04:17 PM

nia conducts major raid in reasi terrorist attack case recovers these items

तलाशी में आतंकवादियों और ओजीडब्ल्यू के बीच संबंधों को दर्शाने वाली कई वस्तुएं जब्त की गई हैं।

राजौरी ( शिवम बक्शी ) : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने रविवार को रियासी आतंकी हमले के सिलसिले में जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में कई स्थानों पर तलाशी ली। जानकारी के अनुसार मामले में एनआईए जांच (आरसी-02/2024/एनआईए/जेएमयू) के तहत की गई तलाशी में आतंकवादियों और ओजीडब्ल्यू के बीच संबंधों को दर्शाने वाली कई वस्तुएं जब्त की गई हैं। एनआईए ने आतंकी साजिश का पता लगाने के लिए जब्त सामग्री की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ेंः  रियल एस्टेट में करोड़ों की धोखाधड़ी का मामला, पूर्व पुलिसकर्मी खिलाफ हुई कार्रवाई

गौरतलब है कि आतंकवादियों ने 9 जून की शाम को रियासी जिले के पौनी इलाके में शिव खोरी से कटरा जा रही यात्रियों की बस पर गोलीबारी की थी, जिससे बस पास की एक खाई में गिर गई थी, जिसमें एक बच्चे सहित नौ लोगों की मौत हो गई थी। भारत सरकार के गृह मंत्रालय के आदेश पर 15 जून को जांच का जिम्मा संभालने वाली एनआईए ने हाइब्रिड आतंकवादियों और ओवरग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्ल्यू) से जुड़े पांच स्थानों पर तलाशी ली। गिरफ्तार आरोपी हाकम खान उर्फ ​​हाकिन दीन ने इन स्थानों की ओर इशारा किया था। एनआईए ने जांच में पाया था कि हाकम ने आतंकवादियों को सुरक्षित आश्रय, रसद और भोजन मुहैया कराया था।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!