Edited By Sunita sarangal, Updated: 08 Jul, 2024 10:43 AM
पहाड़ से बड़े-बड़े पत्थर तथा चट्टानें सड़क पर आकर गिरने लगीं।
पुंछ(धनुज): पुंछ-राजौरी जिले को कश्मीर घाटी से जोड़ने वाली ऐतिहासिक मुगल रोड सोमवार को ताजा भूस्खल्ल्न के बाद एक बार फिर से यातायात हेतु बंद कर दी गई। इसके बाद सड़क के दोनों और वाहनों की लम्बी कतारें लग गईं।
यह भी पढ़ें : AIIMS में लोगों को जल्द ही मिलेंगी ये सेवाएं, Jammu पहुंचे JP Nadda ने दी जानकारी
प्राप्त जानकारी के अनुसार ऐतिहासिक मुगल रोड पर स्थित पनाड़ क्षेत्र में पहाड़ से बड़े-बड़े पत्थर तथा चट्टानें सड़क पर आकर गिरने लगीं। इसके चलते सड़क के काफ़ी हिस्से पर मलबा गिर गया और मार्ग बाधित होने के कारण रास्ता बंद हो गया। गनीमत रही कि कोई वाहन भूस्खलन की चपेट में नहीं आया। मार्ग बाधित होने की सूचना मिलते ही विभागीय दस्ता भारी मशीनरी के साथ सड़क से मलबा हटाने के लिए रवाना हो गया है।