Edited By Neetu Bala, Updated: 19 Aug, 2024 07:06 PM
लोगों का कहना है की गट्टू डोर बेचने वाले लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए और भारी जुर्माना लगाना चाहिए।
बिश्नाह ( रविंदर ) : पुलिस और प्रशासन की सख्ती के बावजूद गट्टू डोर कई जगह पर धड़ल्ले से बिक रही है जिसका खामियाजा आज तीन लोगों को भुगतना पड़ा। बिश्नाह थाना क्षेत्र के अंतर्गत इलाके में तीन लोग गट्टू से जख्मी हो गए एक के गले पर गट्टू डोर से जख्म हो गए। हालांकि उसकी जान पर बन गई। जख्मी हुए तीनों लोग अलग-अलग इलाकों के रहने वाले थे और यहां कोई अपनी ड्यूटी तो कोई किसी काम से आया हुआ था, लेकिन गट्टू डोर की चपेट में आने से जख्मी हो गए।
ये भी पढ़ेंः Breaking News: CRPF 187 बटालियन की पेट्रोलिंग पार्टी पर Round Firing, इंस्पैक्टर की मौके पर मौ*त
लोगों ने भी अपील की है की पुलिस तो अपना काम कर रही है लेकिन गट्टू बेचने वाले चंद पैसों के लिए लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं। वहीं लोगों का कहना है की गट्टू डोर बेचने वाले लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए और भारी जुर्माना लगाना चाहिए। कुछ लोगों ने यह भी कहा कि मां-बाप की ड्यूटी बनती है वे अपने बच्चों को गट्टू डोर का इस्तेमान करने से रोके ताकि किसी दूसरे की जान पर न बने।