Edited By Neetu Bala, Updated: 19 Jul, 2025 04:40 PM

नए जीवों के आने से जू की जैव विविधता में वृद्धि होगी और दर्शकों के लिए आकर्षण का नया केंद्र बनेंगे।
जम्मू : उत्तर भारत का सबसे बड़ा और अत्याधुनिक वन्य प्राणी उद्यान जम्बू ज़ू, जो जम्मू नगर की बाहरी सीमा पर खानपुर, नगरोटा में स्थित है, शीघ्र ही तीन नए लकड़बग्घों का घर बनने जा रहा है। ये तीनों लकड़बग्घे जयपुर से लाए जा रहे हैं और इनके अगस्त माह के अंत तक यहां पहुंचने की संभावना है।
इस संबंध में जम्बू जू के अतिरिक्त निदेशक अनिल अत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि इन लकड़बग्घों को जू में शामिल करने की अनुमति केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण से प्राप्त हो चुकी है। उन्होंने कहा कि इन नए जीवों के आने से जू की जैव विविधता में वृद्धि होगी और दर्शकों के लिए आकर्षण का नया केंद्र बनेंगे।
अनिल अत्री ने यह भी बताया कि वर्तमान में श्री अमरनाथ यात्रा के कारण जू में आने वाले दर्शकों की संख्या में उल्लेखनीय बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सामान्यतः ग्रीष्मकाल में प्रतिदिन लगभग 150 से 200 लोग जम्बू जू का भ्रमण करते थे, किंतु अब यह संख्या बढ़कर 400 से 500 तक पहुंच रही है। सप्ताहांत में यह आंकड़ा हजार के पार पहुंच जाता है।
मानसून ऋतु को देखते हुए जू प्रशासन द्वारा प्रतिदिन घास की कटाई की जा रही है, ताकि दर्शकों को वन्य जीवों के दर्शन में कोई कठिनाई न हो। अनिल अत्री ने बताया कि जम्बू जू प्रशासन का प्रयास है कि प्रत्येक आगंतुक को स्वच्छ, सुरक्षित और ज्ञानवर्धक वातावरण प्राप्त हो।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here