J&K : पुंछ में जंगल में आग लगने से करीब छह बारूदी सुरंगें फटीं, टला बड़ा हादसा

Edited By Subhash Kapoor, Updated: 20 Nov, 2024 09:30 PM

los túneles estallaron debido a un incendio forestal en poonch

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर जंगल में लगी आग के बाद बुधवार को करीब आधा दर्जन बारूदी सुरंगें फट गईं, जो घुसपैठ रोधी बाधा प्रणाली का हिस्सा थीं। अधिकारियों ने बताया कि दोपहर में सीमा पार से जंगल में लगी आग मेंढर उपमंडल के...

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर जंगल में लगी आग के बाद बुधवार को करीब आधा दर्जन बारूदी सुरंगें फट गईं, जो घुसपैठ रोधी बाधा प्रणाली का हिस्सा थीं। अधिकारियों ने बताया कि दोपहर में सीमा पार से जंगल में लगी आग मेंढर उपमंडल के कृष्णा घाटी सेक्टर के अग्रिम इलाकों में फैल गई।

उन्होंने बताया कि आग लगने के बाद बारूदी सुरंगों में सक्रियता आई और पिछले कुछ घंटों में नियमित अंतराल पर करीब छह विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं, लेकिन आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। उन्होंने बताया कि सीमा पार से घुसपैठ रोधी बाधा प्रणाली को नुकसान पहुंचाने की जानबूझकर की गई कोशिश से इन्कार नहीं किया जा सकता। हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों की घुसपैठ की किसी भी कोशिश को नाकाम करने के लिए सेना हाई अलर्ट पर है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

146/2

14.2

Delhi Capitals

203/8

20.0

Gujarat Titans need 58 runs to win from 5.4 overs

RR 10.28
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!