Edited By Sunita sarangal, Updated: 02 Jul, 2024 02:59 PM
उनके द्वारा लोगों से मिलकर उनके मसलों को उजागर किया जा रहा है।
जम्मू(रविंदर): विधानसभा चुनाव को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है। हर एक पार्टी अपने तरीके से गतिविधियां तेज कर रही है।
यह भी पढ़ें : J&K Breaking: सुरक्षाबलों ने आतंकी ठिकाने का किया भंडाफोड़, भारी मात्रा में युद्ध सामग्री बरामद
वहीं लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रफीक मलिक ने भी बताया कि वह लोगों के मसलों के लिए कश्मीर और जम्मू में अपनी गतिविधियां तेज कर रहे हैं। उनके द्वारा लोगों से मिलकर उनके मसलों को उजागर किया जा रहा है। आने वाले कुछ दिनों में लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान जम्मू का दौरा कर सकते हैं और लोगों से मिलकर एल.जी. के समक्ष उनके मुद्दों को उजागर कर सकते है।