Edited By VANSH Sharma, Updated: 31 Jul, 2025 08:47 PM

गुप्त सूचना मिली कि एक गाड़ी में मिलावटी पनीर भरकर अखनूर की तरफ लाया जा रहा है।
जम्मू: आज अखनूर पुलिस थाने को गुप्त सूचना मिली कि एक गाड़ी (नंबर JK02AK-9327) में मिलावटी पनीर भरकर अखनूर की तरफ लाया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तुरंत एक विशेष नाका लगाया और संदिग्ध गाड़ी को रोका।
गाड़ी की तलाशी के दौरान उसमें से करीब 50 से 60 किलो मिलावटी पनीर बरामद किया गया। पूछताछ में ड्राइवर ने अपना नाम राम पॉल, पुत्र बिशम्बर राम, निवासी खौर बताया। लेकिन वह पनीर के स्रोत और गंतव्य की स्पष्ट जानकारी नहीं दे सका।
इसके बाद खाद्य सुरक्षा विभाग (Food Safety Department) को तुरंत सूचना दी गई। कुछ ही देर में फूड सेफ्टी ऑफिसर (FSO), अखनूर की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने पनीर के सैंपल लिए और प्राथमिक जांच में उसे मिलावटी और घटिया दर्जे का पाया।
जांच के बाद पूरी मात्रा को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया, जैसा कि नियमों में निर्धारित है। ड्राइवर और इस मामले में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जम्मू पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे इस तरह की संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी पुलिस को दें और जनस्वास्थ्य व खाद्य सुरक्षा से जुड़े मामलों में सजग रहें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here