J&K Weather में जानें अगले 10 दिनों का हाल, पर्यटकों व वाहन चालकों के लिए Alert जारी

Edited By Neetu Bala, Updated: 11 Dec, 2024 07:15 PM

know the weather of j k for the next 10 days alert issued for tourists

मौसम विभाग के अनुसार अगले 10 दिनों तक जम्मू-कश्मीर के सभी स्टेशनों में शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा।

जम्मू : जम्मू-कश्मीर में सर्दी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। मौजूदा समय में पूरा जम्मू-कश्मीर शीतलहर की चपेट में है। बीते दिनों कश्मीर व अन्य इलाकों में हुई बारिश व बर्फबारी के चलते तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है।

मौसम विभाग के अनुसार अगले 10 दिनों तक जम्मू-कश्मीर के सभी स्टेशनों में शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा। इससे लोगों को अधिक ठंड का एहसास हो सकता है। इसके साथ ही तापमान में भी और अधिक गिरावट होने की संभावना बनी हुई है। विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू संभाग के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों व कश्मीर के कुछ हिस्सों में हल्की बर्फबारी होने की संभावना है। विभाग ने कश्मीर के दर्रों और ऊंचे इलाकों की सड़कों पर तापमान शून्य से नीचे एवं बर्फीली स्थिति को देखते हुए पर्यटकों/यात्रियों/ट्रांसपोर्टरों को प्रशासन व यातायात विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करने की सलाह दी है।

ये भी पढ़ेंः  Snowfall: बर्फबारी से गुलजार हुई घाटी, तो वहीं ये मुख्य मार्ग हुआ बंद

21 दिसम्बर से शुरू होगी चिल्ले कलां

जम्मू-कश्मीर मौसम विभाग द्वारा बताया गया है कि 21 दिसम्बर से जम्मू-कश्मीर में चिल्ले कलां शुरू होगी। इस दौरान पूरे 40 दिनों तक जम्मू-कश्मीर में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है। बता दें कि चिल्ले कलां 40 दिनों तक पड़ने वाली कड़ाके की ठंड को कहा जाता है। इस दौरान अधिकतर क्षेत्र में कोहरा छाया रहता है और लोगों को सूर्य देव के दर्शन भी कम ही होते हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

118/3

12.2

Mumbai Indians

Lucknow Super Giants are 118 for 3 with 7.4 overs left

RR 9.67
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!