Edited By Neetu Bala, Updated: 08 Jun, 2024 04:14 PM
छात्रों ने रोष प्रदर्शन करते हुए कहा कि यूनिवर्सिटी द्वारा बनाई गई नई एजुकेशन पालिसी से वे सहमत नहीं हैं।
कठुआ (वरुण) : जम्मू विश्वविद्यालय द्वारा बनाई गई नई एजुकेशन पॉलिसी को लेकर डी.आई.एस.पी. और एस.एच.ओ. के छात्रों में भारी रोष पाया जा रहा है। जिसको लेकर आज जीडीसी कठुआ के छात्रों ने जीडीसी कॉलेज गेट के बाहर विरोध प्रदर्शन किया व रोड को पूरी तरह से अवरुद्ध कर दिया। इस मौके पर छात्रों द्वारा जम्मू यूनिवर्सिटी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई। छात्रों ने कॉलेज रोड को बंद करके जमकर प्रदर्शन किया, जिससे वाहनों की आवाजायी भी अवरुद्ध रही।
ये भी पढ़ेंः Samba: इंटरनेशनल बार्डर पर गोली से युवक की मौत, परिजन पहुंचे सांबा, रो-रोकर बुरा हाल
छात्रों ने जम्मू विश्वविद्यालय के खिलाफ रोष प्रदर्शन करते हुए कहा कि यूनिवर्सिटी द्वारा बनाई गई नई एजुकेशन पालिसी से वे सहमत नहीं हैं। उन्होंने कहा कि इस पोलिसी से बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी अपनी पहले वाली पॉलिसी को ही लागू करे, नई पॉलिसी उन्हें मंजूर नहीं है। उन्होंने कहा कि जब तक पॉलिसी नहीं बदली जाती वे इसी प्रकार से रोष-प्रदर्शन करते रहेंगे। इस बीच कठुआ पुलिस के डी.आई.एस.पी. और एस.एच.ओ. मौके पर पहुंचे और छात्रा को धरना उठाने के लिए कहा। छात्र धरना नहीं उठाने की जिद पर अड़े हुए थे। पुलिस ने किसी तरह से छात्रों के समझा कर शांत करवाया और धरना-प्रदर्शन को उठवाया गया।
ये भी पढ़ेंः Breaking : कश्मीरी पंडित समूह ने नंद किशोर मंदिर सुंबल सोनावारी में पूजा-अर्चना की