Edited By Neetu Bala, Updated: 08 Jun, 2024 02:50 PM
कश्मीरी पंडित समूह ने 24 वर्षों के बाद नंद किशोर मंदिर सुंबल में पूजा-अर्चना की।
बांदीपोरा ( मीर आफताब ) : महाराज नंद किशोर के वार्षिक दिवस ( मावस सुंबली ) के अवसर पर कश्मीरी पंडित समूह ने 24 वर्षों के बाद नंद किशोर मंदिर सुंबल में पूजा-अर्चना की। कई वर्षों के बाद इस मंदिर में आए कश्मीरी पंडित समूह को बहुत खुशी हुई और उन्हें सुंबल सोनावारी में स्थानीय मुस्लिम भाइयों से बहुत अच्छा वर्ताव मिला। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडित और मुस्लिम समुदाय कश्मीर का अभिन्न अंग हैं और दोनों ही कश्मीरियत की अवधारणा को मानते हैं।
ये भी पढ़ेंः Samba: इंटरनेशनल बार्डर पर गोली से युवक की मौत, परिजन पहुंचे सांबा, रो-रोकर बुरा हाल
पंडितों ने स्थानीय मुस्लिमों द्वारा मंदिर के संरक्षण और सफाई में सहयोग की भी सराहना की, जबकि सुंबल कस्बे में एक भी कश्मीरी पंडित नहीं रहता। उन्होंने जिला प्रशासन से मंदिर का विकास और सौंदर्यीकरण करने की भी अपील की, ताकि कश्मीरी पंडित हर साल इस पवित्र स्थान पर आएं।