Edited By Kalash, Updated: 26 Dec, 2024 03:30 PM
कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक रेल का सफर अब जल्द ही पूरा होने वाला है।
रियासी (अमित शर्मा): कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक रेल का सफर अब जल्द ही पूरा होने वाला है। इसी को लेकर तैयारियां जोरो-शोरो से शुरू हो चुकी है। आज कटरा रेल स्टेशन से रियासी रेलवे स्टेशन तक 17-500 किलोमीटर का सफल इलेक्ट्रिकल इंजन का ट्रायल किया गया।
इस दौरान अधिकारियों ने जानकारी दी कि कि आज पहला इलेक्ट्रिकल इंजन का ट्रायल किया गया है जिसकी स्पीड 20 प्रति किलोमीटर घंटा थी और रियासी से कटरा की तरफ जाने की स्पीड 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा का ट्रायल किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया यह ट्रायल अब लगातार किए जाएंगे। कई ट्रायल हो चुके हैं और आगे भी किए जाएंगे हालांकि अधिकारियों ने कैमरे के सामने से बोलने से मना किया लेकिन जानकारी दी गई है आने वाले नव वर्ष में पहले महीने के भीतर प्रत्येक भारतीयों ने जो सपना देखा था वह अब जल्द ही पूरा हो जाएगा।
इलेक्ट्रिकल इंजन का सफल ट्रायल करने के बाद आज पहली बार कटरा से रियासी रेल स्टेशन तक मालगाड़ी का भी परीक्षण किया गया। यह मालगाड़ी पूरी तरह से लोडेड थी और ये परखने की कोशिश की गई जो ट्रैक कटरा से रियासी तक बनाया गया है वह कितना सक्षम है। इस सफल परीक्षण के बाद तमाम प्रक्रियाएं पूरी की जाएगी और उम्मीद जताई जा रही है। आने वाले गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर कन्याकुमारी से कश्मीर तक पर्यटक अपनी यात्रा रेल से कश्मीर तक पहुंच पाएंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here