Edited By VANSH Sharma, Updated: 22 May, 2025 10:17 PM

जम्मू पुलिस ने नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है।
जम्मू (तनवीर सिंह): जम्मू पुलिस की साउथ जोन टीम ने नशे के खिलाफ एक बड़ी और सराहनीय कार्रवाई करते हुए तीन अलग-अलग मामलों में तीन लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से नशीले पदार्थ बरामद किए। ये तीनों केस एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किए गए हैं।
पहली कार्रवाई – नरवाल इलाके में दो लोग गिरफ्तार:
दिनांक 20-05-2025 को बहू किला थाना क्षेत्र के अंतर्गत नरवाल इलाके में गश्त के दौरान पुलिस टीम ने दो अलग-अलग जगहों से दो लोगों को पकड़ा।
- विक्रम पुत्र बलक राम निवासी राजीव नगर, नरवाल से लगभग 4 ग्राम हेरोइन जैसा पदार्थ बरामद हुआ।
- मोहम्मद मिराज पुत्र मोहम्मद जफर निवासी राजीव नगर, नरवाल से करीब 400 ग्राम गांजा जैसा पदार्थ मिला।

यह कार्रवाई SHO बहू किला इंस्पेक्टर राजेश जसरोतिया और ICPP नरवाल PSI परहोतम सिंह के नेतृत्व में की गई, जो SDPO सिटी ईस्ट शीज़ान भट (JKPS) और SP साउथ श्री अजय शर्मा (JKPS) के निर्देशन में कार्य कर रहे थे। पूरे ऑपरेशन की निगरानी SSP जम्मू जोगिंदर सिंह (JKPS) ने की। इस कार्रवाई में दो केस दर्ज किए गए FIR नंबर 157/2025, धारा 8/21/22 NDPS एक्ट और FIR नंबर 158/2025, धारा 8/20 NDPS एक्ट।
दूसरी कार्रवाई – भटिंडी में महिला से गांजा बरामद:
दिनांक 22-05-2025 को भटिंडी पुलिस चौकी की टीम ने सुजवां मलिक मार्केट इलाके में गश्त के दौरान एक महिला को ईदगाह के पास संदेह के आधार पर रोका। उसके पास मौजूद काले पॉलिथीन बैग की तलाशी लेने पर करीब 1.5 किलो गांजा जैसा पदार्थ मिला। पकड़ी गई महिला की पहचान मीमी पत्नी महावीर निवासी कासिम नगर, जम्मू के रूप में हुई है। इस पर पुलिस ने FIR नंबर 163/2025, धारा 8/20 NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज किया है और जांच जारी है।

जम्मू पुलिस ने जनता से अपील की है कि नशे के खिलाफ इस लड़ाई में सभी नागरिक अपना सहयोग दें। यदि किसी को भी नशीली चीज़ों से जुड़ी कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे, तो तुरंत नजदीकी पुलिस थाने को सूचित करें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here