Edited By VANSH Sharma, Updated: 17 May, 2025 05:20 PM

पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है।
जम्मू (तनवीर सिंह) : बख्शी नगर पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में से एक का नाम मान सिंह पुत्र उत्तम कुमार निवासी कुनू तहसील गुजरो नागरोटा जिला कठुआ है, जबकि दूसरा राजेश्वर वर्मा पुत्र बुआ दित्त, निवासी न्यू प्लॉट, जम्मू है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से एक स्कूटी, रजिस्ट्रेशन नंबर (JK02DK 4186) भी जब्त की है। तलाशी के दौरान स्कूटी से 100 क्वार्टर (180 एमएल) देसी व्हिस्की और 36 क्वार्टर (250 एमएल) देसी व्हिस्की बरामद की गई। कुल 136 क्वार्टर शराब को जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। बख्शी नगर थाना पुलिस ने जब्त की गई शराब और स्कूटी को कब्जे में ले लिया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here