Edited By VANSH Sharma, Updated: 17 May, 2025 08:41 PM

जम्मू पुलिस को मिली बड़ी सफलता
जम्मू (तनवीर सिंह) : ऑपरेशन कामधेनु के तहत नागरोटा पुलिस ने गोवंश तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अलग-अलग मामलों में तस्करी को नाकाम कर दिया। पुलिस ने कुल 42 गोवंश को मुक्त कराया और तीन वाहन जब्त किए। विशेष जानकारी के आधार पर नागरोटा पुलिस थाने की टीम ने जांच के दौरान तीन वाहनों को रोका जिनमें से ट्रक नंबर JK02AS/5945 से 10 गोवंश, ट्रक नंबर JK02AL/4867 से 11 गोवंश और ट्रक नंबर JK02AL/4867 से 11 गोवंश बरामद की।
ट्रक नंबर JK02AL/4867 को मोहम्मद अशरफ (पुत्र गुलाम नबी, निवासी चकनावा, तहसील बनिहाल, जिला रामबन) चला रहा था, जिसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने सभी 42 गोवंश को मुक्त कर तीनों वाहनों को जब्त कर लिया है। इस संबंध में नागरोटा थाने में FIR नंबर 98/2025, 99/2025 और 100/2025 के तहत धारा 223 BNS और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11 में मामले दर्ज किए गए हैं। आगे की जांच जारी है। स्थानीय जनता ने नागरोटा पुलिस के इस कड़े कदम की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस का यह अभियान गोवंश तस्करी को रोकने में बेहद प्रभावी साबित हो रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here