Edited By VANSH Sharma, Updated: 16 May, 2025 06:14 PM

एंटी करप्शन ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस स्टेशन ACB उधमपुर में FIR दर्ज कर दी गई है।
जम्मू : जम्मू और कश्मीर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने शुक्रवार को सरकारी मिडिल स्कूल, जंडरेली, जोन छसाना के तत्कालीन शिक्षक, प्रभारी प्रधानाध्यापक (Incharge Headmaster), ठेकेदार और अन्य के खिलाफ फंड में गड़बड़ी का मामला दर्ज किया है।
एंटी करप्शन ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस स्टेशन ACB उधमपुर में FIR नंबर 01/2025 के तहत भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, Svt. 2006 की धारा 5(1)(d) r/w 5(2) और धारा 120-B RPC के तहत यह मामला दर्ज किया गया है। आरोपी शिक्षक सज्जाद हुसैन, जो उस समय प्रभारी हेडमास्टर थे, और ठेकेदार अब्दुल अज़ीज़ सहित अन्य के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है।
जांच में यह सामने आया कि सज्जाद हुसैन को SSA योजना के तहत मिडिल स्कूल जंडरेली के भवन निर्माण के लिए 11.50 लाख रुपये का फंड जारी किया गया था। यह फंड 2016-17 के दौरान जोनल एजुकेशन ऑफिसर (ZEO) छसाना द्वारा जारी किया गया था।
निर्माण कार्य सज्जाद हुसैन ने ठेकेदार अब्दुल अज़ीज़ के माध्यम से बिना नियमों का पालन किए कराया। एसीबी की इंजीनियरिंग टीम द्वारा स्थल निरीक्षण के दौरान कई खामियां पाई गईं, जैसे स्लैब और बीम के बीच दरारें, बिजली का काम अधूरा, सीमेंट फ्लोरिंग और कांच की पट्टियों का न होना, दरवाजे और खिड़कियों का काम अधूरा आदि।
इसके अलावा, नकद पुस्तिका न रखना और भुगतान में नियमों का पालन न करना भी सामने आया। इस लापरवाही से सरकारी खजाने को करीब 1,65,634 रुपये का नुकसान हुआ है। ACB ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here