जम्मू कश्मीर पुलिस की बड़ी कामयाबी, कुख्यात आरोपी हथियारों के साथ गिरफ्तार

Edited By VANSH Sharma, Updated: 16 May, 2025 07:34 PM

big success of jammu kashmir police

पुलिस ने आज एक बड़ी सफलता हासिल की है।

जम्मू (तनवीर सिंह) : नोवाबाद पुलिस ने आज 16 मई 2025 को एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने दो कुख्यात अपराधियों को पकड़ लिया और उनके कब्जे से दो अवैध हथियार (1 पिस्टल और 1 रिवॉल्वर) और चार जिंदा गोलियां बरामद कीं है।

पुलिस ने तावी चौथे पुल के टी-पॉइंट के पास नाका लगाया था। दो लोग बाइक पर आ रहे थे, जब पुलिस ने उन्हें जांच के लिए रोका। दोनों मौके से भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। जांच में उनके पास से एक पिस्टल, एक रिवॉल्वर और चार जिंदा गोलियां मिलीं। आरोपियों की पहचान सुमित वर्मा उर्फ वंश, पिता राजेश कुमार, निवासी गांव शेरगढ़, उम्र 20 साल और गोषु कुमार उर्फ साहिल उर्फ गुड्डा, पिता काला राम, निवासी गांव मेहमदपुर, उम्र 20 साल।

PunjabKesari

सुमित वर्मा कुख्यात अपराधी है, जिनके खिलाफ बिश्नाह, गांधी नगर और बाड़ी ब्रह्मणा पुलिस थानों में कई FIR दर्ज हैं। इनके पास अवैध हथियार इस लिए थे ताकि वे अपने प्रतिद्वंदी समूह के किसी सदस्य को नुकसान पहुंचा सकें।

इस मामले में पुलिस स्टेशन नोवाबाद में FIR नंबर 65/2025, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही बाइक (हीरो स्प्लेंडर, काला रंग, नंबर JK02DP-8349) भी जब्त की गई है।

पुलिस पार्टी का नेतृत्व इंस्पेक्टर दीपक पठानिया SHO नोवाबाद ने किया, जिसमें PSI अजीज तारिक, PSI विक्रम सिंह I/C PP कैनाल रोड, HC जयपाल सिंह, HC निजाम दीन और कांस्टेबल नीरज कुमार भी शामिल थे। इस कार्रवाई की देखरेख डिप्टी SP फरहा निशात, SP सिटी नॉर्थ विवेक शेखर और SSP जम्मू Joginder Singh ने की। लोगों ने पुलिस की इस सक्रियता की खूब सराहना की है। यदि पुलिस ने समय रहते ये अपराधी नहीं पकड़े होते तो जम्मू में बड़ी आपराधिक घटना हो सकती थी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!