नाके पर पुलिस की सख्त कार्रवाई, मोटरसाइकिल सवारों का भंडाफोड़

Edited By Neetu Bala, Updated: 22 May, 2025 05:29 PM

police took strict action at the check post motorcycle riders were busted

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान फरीद अहमद पुत्र अली मोहम्मद निवासी जगलानू और मुख्तार हुसैन पुत्र मनीर हुसैन निवासी खडयूं, कंडी के रूप में हुई है।

राजौरी ( शिवम बक्शी ) :  राजौरी जिले के कंडी थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ जारी सख्त अभियान के तहत एक बड़ी सफलता दर्ज करते हुए दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई गुरुवार को इंडोर स्टेडियम कोटरंका के पास लगाए गए विशेष नाके के दौरान की गई।

मिली जानकारी के अनुसार, नाके के दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर जेके 11डी-1079 को रोका गया, जिस पर सवार दो व्यक्तियों की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से भारी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद की गईं।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान फरीद अहमद पुत्र अली मोहम्मद निवासी जगलानू और मुख्तार हुसैन पुत्र मनीर हुसैन निवासी खडयूं, कंडी के रूप में हुई है।

ये भी पढ़ेंः  Kishtwar Encounter में बड़ा Update : आतंकियों से मुठभेड़ में 1 जवान शहीद

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से टैपेंटाडोल की 29 स्ट्रिप्स (290 गोलियां), ट्रामाडोल की 3 स्ट्रिप्स (34 गोलियां) और प्रेगाबालिन (प्रेगजारा) की 4 स्ट्रिप्स (40 गोलियां) बरामद की गईं।

इस तरह कुल 364 नशीली गोलियां जब्त की गईं। इस संबंध में एफआईआर नंबर 53/2025 के तहत एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले की गहन जांच जारी है।

राजौरी पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे नशे के खिलाफ लड़ाई में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस स्टेशन को दें। पुलिस का कहना है कि नशा तस्करों के खिलाफ यह मुहिम आगे भी सख्ती से जारी रहेगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!