Edited By Sunita sarangal, Updated: 14 Aug, 2024 12:47 PM
विभाग ने बारिश के कारण कई संवेदनशील स्थानों पर अचानक बाढ़ आने, भूस्खलन होने, मिट्टी धंसने और पत्थर गिरने की संभावना जताई है।
जम्मू: मौसम विभाग ने अगले 24 घटों के दौरान जम्मू-कश्मीर में कई इलाकों मे हल्की से मध्यम और कई इलाकों में कुछ देर के लिए भारी बारिश होने की संभावना जताई है।
यह भी पढ़ें : Patnitop Encounter : मुठभेड़ दौरान Officer घायल, बरामद हुए ये हथियार
विभाग के अनसार जम्मू संभाग में 19 अगस्त तक मौसम का मिजाज खराब रहेगा और इस दौरान कई स्थानों में रूक-रूक कर बारिश होगी। विभाग ने इस अवधि के दौरान जम्मू-कश्मीर के संवेदनशील स्थानों पर कुछ देर के लिए भारी बारिश होने की संभावना जताई है। विभाग ने बारिश के कारण कई संवेदनशील स्थानों पर अचानक बाढ़ आने, भूस्खलन होने, मिट्टी धंसने और पत्थर गिरने की संभावना जताई है। विभाग ने जम्मू संभाग के निचले इलाकों में जलभराव और तवी, नालों, खड्डों व नदियों के जलस्तर में वृद्धि होने की संभावना जताई है।
यह भी पढ़ें : बारिश के चलते दोनों रूटों पर रोकी गई Amarnath Yatra, आज और कल के लिए जारी हुआ Update, पढ़ें
क्या हो सकते हैं भारी बारिश के नुक्सान
मौसम विभाग ने भारी बारिश के चलते होने वाले प्रभावों के बारे मे जानकारी देते हए बताया कि इस दौरान बिजली कट सकती है, कच्चे और खस्ताहाल ढांचे गिर सकते हैं। फसलों को नुक्सान हो सकता है और कई जगहों पर सड़कों पर जलभराव हो सकता है।
यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर विस चुनाव: गृह सचिव के साथ मीटिंग करेगा चुनाव आयोग
मौसम विभाग की आम जनता को सलाह
1. बारिश के दौरान घरों के अंदर रहें और हो सके तो यात्रा न करें।
2. बिजली के उपकरणों को बंद रखें और पावर लाईन एवं बिजली की तारों से दूर रहें।
3. कच्चे और खस्ताहाल मकानों में न रहें।