Edited By Sunita sarangal, Updated: 03 Apr, 2025 10:11 AM

फिलहाल पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।
बारामूला(रेज़वान मीर): तंगमर्ग में एक टेम्पो में आग लगने से वह जलकर खाक हो गया। गनीमत रही कि इस दौरान किसी भी प्रकार का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।
जानकारी के अनुसार पीबी01ए-0198 रजिस्ट्रेशन नंबर वाला एक टेम्पो ट्रैवलर वायरिंग में शॉर्ट सर्किट हो गया। इस कारण आग लगने से टेम्पो पूरी तरह जलकर खाक हो गया। यह घटना तंगमर्ग में हुई, लेकिन सौभाग्य से कोई हताहत नहीं हुआ क्योंकि चालक और उसमें सवार पर्यटक सुरक्षित बच निकलने में सफल रहे।
अग्निशमन और आपातकालीन सेवा कर्मियों ने तुरंत प्रतिक्रिया दी, जिससे आग की लपटें आसपास के इलाकों में नहीं फैल पाईं। उनकी त्वरित कार्रवाई से स्थिति नियंत्रण में रही। फिलहाल पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here