Edited By Kamini, Updated: 05 Aug, 2025 02:07 PM

आज 5 अगस्त 2025 के इस दिन को कांग्रेस काला दिवस के रूप में मान रही है।
जम्मू (तनवीर सिंह) : अनुच्छेद 370 को खत्म हुए आज 6 साल हो गए हैं। आज ही के दिन 6 साल पहले केंद्र सरकार ने धारा 370 व 35 ए को निरस्त कर दिया और 2 यूटी बनाने का फैसला लिया था लेकिन तब से लेकर आज तक कश्मीर केंद्र पार्टियां व कांग्रेस केंद्र सरकार से लगातार राज्य के दर्जे की बहाली को लेकर आवाज उठाती रही है। लेकिन जब से पार्लियामेंट सेशन शुरू हुआ है तब से प्रदेश कांग्रेस व कांग्रेस के आला नेता इस मुद्दे को भुनाने में लगे हुए हैं।
प्रदेश कांग्रेस के कई बड़े नेता व कार्यकर्ताओं ने जंतर मंतर पहुंचकर स्टेट हुड की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था। लेकिन आज 5 अगस्त 2025 के इस दिन को कांग्रेस काला दिवस के रूप में मान रही है। कांग्रेस का कहना है कि केंद्र सरकार के नियत नहीं है कि वह राज्य के दर्जे को बहाल करें। आज कांग्रेस के नेताओं व अन्य संगठनों में महाराजा हरि सिंह की प्रतिमा के नीचे स्टेटहुड की मांग को लेकर काली पट्टियां बांधकर प्रदर्शन किया और कहा कि केंद्र सरकार अपनी मनमर्जी कर रही है यहां के रिसोर्सेज को लूट रही है यही वजह है कि आज ही के दिन को हमने काला दिवस के रूप में मनाने का फैसला लिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here