Edited By Neetu Bala, Updated: 03 Aug, 2025 07:45 PM

15 दिन इसके ठीक होने की कोई भी संभावना नहीं है
बिलावर : पिछले दो सालों से बिलावर के 30 किलोमीटर के क्षेत्र में BRO द्वारा तीन पुलों का निर्माण करवाया जा रहा है किंतु तीनों का काम अधूरा है। कभी एक पुल बह जाता है तो कभी दूसरा जिस वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। पिछले कल महानपुर के पास खुबडी नाले पर बनाया जा रहा पुल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि पुराना पुल भी गिर गया और नया भी जिससे बिलावर बनी बसोली से कठुआ का संपर्क बिल्कुल ही टूट गया। अगर कोई बिलावर अस्पताल में ज्यादा बीमार हो जाता है तो उसे कठुआ के लिए रेफर कर दिया जाता है। अब मरीज को भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा वहीं दूसरी तरफ कई लोग हर रोज अपनी ड्यूटी करने बिलावर से कठुआ और कठुआ से बिलावर आते हैं, यही एकमात्र एक ऐसा रास्ता है यहां से बिलावर के लोगों को कठुआ पठानकोट कहीं भी जाना हो इसी रास्ते से जाना पड़ता है।
पुल टूट जाने और यातायात का पूरी तरह से बंद हो जाने के बाद BRO. के अधिकारी इंजीनियर और ठेकेदार के साथ मौके पर पहुंचे जिन्हें स्थानीय लोगों के रोष का सामना करना पड़ा स्थानीय लोगों ने कहा कि धार रोड के 30 किलोमीटर के क्षेत्र के अंदर तीन पुल बनाए जा रहे हैं और तीनों ही अधूरे पड़े हैं जिस वजह से बारिश में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है कुछ दिन पहले डिंगी सिंबलि और बीनी पुल पर भी वन रहे पुल की वजह से घंटों यातायात अवरुद्ध रहा। लोगों ने कहा कि एक पुल को बनाने के लिए क्या 2 साल लगते हैं उनका कहना है कि ठेकेदार बहुत ही धीमी गति से काम करते हैं और इस बात का संज्ञान अधिकारियों को लेना चाहिए कुछ दिन पहले भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बरो के अधिकारियों की एक मीटिंग एडीसी कार्यालय में रखी गई। वहां भी एडीसी बिलावर द्वारा सख्त हिदायतें दी गई। अब पुल के गिर जाने के बाद बिलावर से कठुआ का रास्ता बिल्कुल बंद हो गया है और 15 दिन इसके ठीक होने की कोई भी संभावना नहीं है यह इन्हीं के अधिकारियों द्वारा बताया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here