Edited By Sunita sarangal, Updated: 03 Apr, 2025 10:45 AM

जानकारी के अनुसार अतिरिक्त मुख्य सचिव और सकूली शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन शांतमनु की अध्यक्षता में बैठक हुई।
जम्मू: स्कूली शिक्षा और स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सकीना इत्तू ने बुधवार को स्कूली शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन को 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम इस महीने के अंत तक घोषित करने के लिए कहा है। श्रीनगर में स्कूली शिक्षा बोर्ड की कार्यशैली की समीक्षा करते हुए मंत्री ने यह दिशा निर्देश जारी किए।
यह भी पढ़ेंः टेम्पो ट्रैवलर में अचानक लग गई आग, मौके पर मच गई अफरा-तफरी
जानकारी के अनुसार अतिरिक्त मुख्य सचिव और सकूली शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन शांतमनु की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस मीटिंग में बोर्ड की परीक्षा प्रक्रिया, पाठयक्रम पर अमलीजामा पहनाने और अन्य सूचना प्रोद्योगिकी तकनीकों के इस्तेमाल समेत अन्य पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
शिक्षा मंत्री ने इस अवसर पर स्कूली शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों से कहा कि वह स्ट्रक्चरल व्यवस्थाओं को मजबूत करें। उन्होंनें बोर्ड की कार्यशैली को और पारदर्शी बनाने के लिए आधुनिक तकनीकों के इस्तेमाल की जरूरत पर भी जोर दिया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here