Edited By Neetu Bala, Updated: 31 Aug, 2024 05:52 PM
हादसे के तुरंत बाद मौके पर सुंब अस्पताल की एंबुलेंस भी पहुंची और घायलों को उपचार के लिए पहुंचाया।
सांबा (अजय): जिला सांबा के सुंब ब्लाक में शनिवार को एक स्कूल बस के हादसे में 6 छात्र मामूली रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए तुरंत सुंब अस्पताल में पहुंचाया गया जहां पर डाक्टरों ने उनका उपचार किया और घर भेज दिया गया। जानकारी अनुसार सुंब के एक नीजि स्कूल की गाड़ी छुट्टी होने बाद बच्चों को छोड़ने के लिए गोरन की तरफ जा रही थी और ऐसे में इस मार्ग पर गाड़ी बैक करते समय खेतों में जा गिरी और वहां पर 6 छात्र मामूली रूप से घायल हो गए।
ये भी पढ़ेंः J&K: पहले चरण की चुनावी रेस से 25 उम्मीदवारों ने खींचे पैर, अब इतने कैंडिडेट मैदान में
हादसे के तुरंत बाद मौके पर सुंब अस्पताल की एंबुलेंस भी पहुंची और घायलों को उपचार के लिए पहुंचाया। वहीं सांबा थाना प्रभारी संदीप चाढ़क भी मौके पर पहुंचे और बच्चों का हाल पूछा। वहीं डाक्टरों के अनुसार बच्चों की हालत खतरे से बाहर है। घायल छात्रों की पहचान नविका, द्रष्टि, हरिश, लक्ष्य, शुभम, तनश ठाकुर के रूप में की गई है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here