जम्मू-अखनूर सड़क के चौड़ीकरण का काम हुआ कछुआ चाल, कई डैडलाइन हो गई पार

Edited By Sunita sarangal, Updated: 23 May, 2024 10:40 AM

jammu akhnoor road progress in jammu

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार परियोजना का निर्माण कार्य अब दोमाना के आगे बंद पड़ा हुआ है।

जम्मू: प्रधानमंत्री विकास पैकेज के अंतर्गत निर्माणाधीन जम्मू अखनूर सड़क चौड़ीकरण का कार्य कई डैडलाइन पार करने के बावजूद कछुआ चाल से चल रहा है। इस वजह से अखनूर, खौड़, ज्योड़ियां, सुंदरबनी, नौशहरा, कालाकोट और राजोरी व पुंछ जिलों से गुजरने वाले वाहनों खासतौर से मरीजों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। नैशनल हाइवे डिवैल्पमैंट इंफ्रास्ट्रक्चर डिवैल्पमैंट कार्पोरेशन की तरफ से परियोजना को 2018 में शुरू किया गया था और 3 साल में परियोजना का निर्माण कार्य पूरा होना था लेकिन 2024 में भी परियोजना का कार्य अधर में लटका पड़ा हुआ है। समय-समय पर ठेकेदारों के लिए नई-नई डैडलाइन जारी होती रहीं लेकिन निर्माण कार्य गति नहीं पकड़ पाया।

यह भी पढ़ें :  Jammu Kashmir News : इस जिले से मिले हथियार और गोला-बारूद

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार परियोजना का निर्माण कार्य अब दोमाना के आगे बंद पड़ा हुआ है। इसका मुख्य कारण संबंधित ठेका रद्द किए जाने का है। नेशनल हाईवे डेवलपमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर कॉर्पोरेशन के परियोजना अधिकारी सूरज पाल सिंह सांगवान का कहना है कि तय नियमों के तहत कार्य न करने के चलते एक ठेका रद्द कर दिया गया है। इस वजह से कार्य की गति धीमी पड़ी है लेकिन इस परियोजना के तहत कनाल हैड से मुट्ठी तक फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और अब भगवती नगर पुल से कनाल हैड तक फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य भी जारी है।

यह भी पढ़ें :  जम्मू में गर्मी ने लोगों का हाल किया बेहाल, इतने डिग्री तक तापमान बढ़ने की संभावना

राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए काफी अहम है परियोजना

जम्मू-अखनूर सड़क चौड़ीकरण का कार्य राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए काफी अहम है। इसका मुख्य कारण है कि जिस क्षेत्र में यह परियोजना चल रही है वह पाकिस्तान की सीमा के काफी करीब है। ऐसे में सेना व सुरक्षा बलों के लिहाज से भी परियोजना सामरिक महत्व भी रखती है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!