Edited By Neetu Bala, Updated: 31 Jul, 2024 07:41 PM
बारामूला पुलिस द्वारा सक्षम प्राधिकारी से औपचारिक हिरासत आदेश प्राप्त करने उपरांत उक्त कार्रवाई की गई।
जम्मू/श्रीनगर : मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ सख्त रवैया इख्तेआर करते हुए बारामूला पुलिस ने एक कुख्यात वांछित ड्रग तस्कर को मादक पदार्थ निरोधी अधिनियम (पी.आई.टी.-एन.डी.पी.एस. एक्ट) के तहत गिरफ्तार कर जम्मू की कोट भलवाल केंद्रीय जेल स्थानांतरित कर दिया है। गिरफ्तार किए गए कुख्यात ड्रग तस्कर की पहचान नजीर अहमद उर्फ नजीरा निवासी आरामपोरा के तौर पर हुई है, जिसके विरुद्ध बारामूला पुलिस द्वारा सक्षम प्राधिकारी से औपचारिक हिरासत आदेश प्राप्त करने उपरांत उक्त कार्रवाई की गई।
ये भी पढ़ेंः Ladakh में तापमान वृद्धि खतरनाक, मौसम विभाग ने दी ग्लेशियर पिघलने की चेतावनी
गौरतलब है कि आरोपी शीरी, फतेहगढ़, नया बारामूला कस्बा, पुराना बारामूला कस्बा, कानसीपोरा एवं डेलिना सहित उनके आसपास के क्षेत्रों में स्थानीय युवाओं को ड्रग्स की आपूर्ति करके नशीली दवाओं के दुरुपयोग के व्यापार को बढ़ावा देने में शामिल था। वहीं विभिन्न थानों में दर्ज प्राथमिकियों में नामजद होने के बावजूद उसने अपनी गतिविधियों में कई सुधार नहीं किया तथा स्थानीय युवाओं को ड्रग्स की आपूर्ति करने के अपने कृत्यों को बढ़ावा देते हुए मादक पदार्थों के अवैध धंधे में शामिल रहा।
ये भी पढ़ेंः Katra Breaking: शिवखोड़ी आने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगी राहत, प्रशासन दे रहा ये सुविधाएं